ऑनलाईन लोक अदालत में निपटे उन्नीस मामलें एवं पचास लाख तेईस हजार रूपये क्षतिपूर्ति राशि दिलाई गई | Online lok adalat main nipte unnis mamle evam pachas lakh

ऑनलाईन लोक अदालत में निपटे उन्नीस मामलें एवं पचास लाख तेईस हजार रूपये क्षतिपूर्ति राशि दिलाई गई

ऑनलाईन लोक अदालत में निपटे उन्नीस मामलें एवं पचास लाख तेईस हजार रूपये क्षतिपूर्ति राशि दिलाई गई
झाबुआ (संदीप बरबेटा) - शनिवार को जिला न्यायालय झाबुआ में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से ऑनलाईन ई-विशेष लोक अदालत का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में शनिवार को किया गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुये वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से विशेष लोक अदालत खंडपीठ क्रमांक-01 के पीठासीन अधिकारी श्री महेश शर्मा ने पक्षकारों से सुलह वार्ता करके मोटर एक्सीडेंट दुर्घटना दावा क्लेम क्षतिपूर्ति के मामलों का निराकरण किया तथा पक्षकारों को 13 प्रकरणों में राजीनामा के आधार पर 33,88000,- क्षतिपूर्ति अवॉर्ड राशि दिलाये जाने का आदेश दिया। तहसील न्यायालय पेटलावद में भी विशेष लोक अदालत आयोजित की गई जिसमें 6 प्रकरण वीडियो कॉल के माध्यम से निराकृत किये गये जिसमें पक्षकारों को 16,35000/- क्षतिपूर्ति अवॉर्ड राशि दिलाई गई। झाबुआ न्यायिक इतिहास में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुये अपर जिला न्यायाधीश/सचिव श्री राजेश देवलिया के समन्वय एवं संयोजन में ऑनलाईन ई-विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया जो अत्याधिक सफल रहा एवं 54 पक्षकारगण प्रत्यक्ष रूप से लांभावित हुये। लोक अदालत में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री बी.एल. सोनी, अधिवक्ता श्री विजय संघवी, श्री स्वप्निल सक्सेना, श्री हरीश खतेडिया, श्री शरद शुक्ला, श्री अखिलेख संघवी, श्रीमती संगीता राठौर आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post