गुरु पूर्णिमा पर माताजी व खेतलाजी का किया गया आकर्षक श्रृंगार | Guru purnima pr mataji va khetlaji ka kiya gaya akarshak shrangar

गुरु पूर्णिमा पर माताजी व खेतलाजी का किया गया आकर्षक श्रृंगार

गुरु पूर्णिमा पर माताजी व खेतलाजी का किया गया आकर्षक श्रृंगार

बामनिया। (प्रितेश जैन) - पेटलावद रोड स्थित भैरव नगर में श्री सांचल सोनाणा तीर्थ धाम पर रविवार को तीर्थ के गादीपति विवेक लुणावत के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा मनाई गई  इस अवसर पर रतलाम पेटलावद झाबुआ आदि  गांव से भक्त लोग आए कोरोना वायरस संक्रमण केे खतरे को देखते हुए मंदिर में शारीरिक दूरी के नियम के पालन के साथ महाआरती और रात में महाप्रसादी का आयोजन हुआ। इस अवसर श्री सच्चियाय माताजी और श्री सोनाणा खेतलाजी भेरूजी का आकर्षक श्रृंगार किया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post