अधिकत्म नियंत्रण न्यूनत्म नुकसान की रणनिति से हारेगा कोरोना - एसडीएम डाॅ. खराडी
न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ ने किया कोरोना योद्वाओ का सम्मान
पेटलावद। (संदीप बरबेटा) - सम्पूर्ण विश्व मे कोराना महामारी मानव जाति के लिए बहुत बडा खतरा बन चुकी है। हमारे देश मे इन दिनो अनलाॅक 05 प्रक्रिया चल रही है। ऐसे मे हम पर अधिक बडी जिम्मेदारी आ गई है की हम कोरोना वायरस की चुनौती के प्रति अधिक संवेदनशीलता से बर्ताव करे चुकी वर्षारितु शुरू हो चुकी है वातावरण मे नमी की अधिकता है और तापमान मे गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे मे कोराना वायरस के फैलाओ का अनुकुल वातावरण बन जाता है इस लिए हमे एक जागरूक समाज की तरह व्यवहार करते हुए कोराना के प्रति 100 प्रतिशत सत्कर्ता बरतनी होनी उपरोक्त विचार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डाॅ. अभय सिंह खराडी ने स्थानीय गायत्री मंदिर परिसर मे न्यू आर्दर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ के तत्वाधान मे आयोजित कोराना योद्वा के सम्मान समारोह मे मुख्य अतितिथ के रूप मे व्यक्त किये। डाॅ खराडी ने कहा की हमे कोराना के खतरे से निपटने के लिए अधिकत्म नियंत्रण और न्यूनतम नुकसान की रणनिति पर चलना होगा। इसके लिए मास्क पहनना समाजिक दूरी रखना तथा साबुन से निरंतर हाथ धोना अपने दैनिक जीवन मे अनिवार्य करना होगा। उन्होने कहा की हमारी तैयारीयो को देखकर कोराना भी अपनी चाल बदल रहा है। इसलिए हमे भी अपनी रणनिति को मजबूत बनाना पडेगा। जिस तरह से संक्रमण के आकडे बड रहे है हम कोई झोखिम नही उठा सकते। किल कोराना अभियान को एक जनआंदोलन बनाना पडेगा। कार्यक्रम मे इसी के साथ अतिथि एसडीओपी श्रीमति बबिता बामनिया कहा की समन्वय के साथ हमने झाबुआ जिले मे संक्रमण को रोकने मे सफलता पाई। थाना प्रभारी संजय रावत ने कहा की नगर मे पुलिस जवानो ने सुरक्षा के कडे इंतजाम करने मे कोई कसर नही छोडी। सीएमओ लालसिंह राठौर ने कहा की लाॅक डाउन के दौरान नगर मे साफ सफाई तथा अन्य सेवाए निंरतर रखने मे परिषद ने सकारात्म भुमिका निभाई। बीएमओ एम.एल चैपडा ने कहा की हमारे द्वारा बनाये गये सभी क्वारेटाईन सेंटरो पर अच्छी व्यवस्थाए की गई थी। इसमे सबका सहयोग प्राप्त हुआ। समाजसेवी गौतम गेहलात ने कहा की हमने एक हजार गरीब परिवारो तक राशन पहुचाया है एंव सैकडो लोगो का दाहोद तथा रतलाम से जीवन रक्षक दवाईया लाकर दी इन्ही के साथ रामलाल धानुक ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इसके पूर्व अतिथियो ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया तत्पश्चात् न्यू श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारीयो ने अतिथियो का पुष्पहारो से स्वागत किया। इस अवसर पर बिते 100 दिनो मे पेटलावद नगर तथा सम्पूर्ण क्षेत्र मे कोरोना से बचाव के लिए पुलिस तथा प्रशासनिक अमले द्वारा जो कदम उठाये गये उसमे सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए एसडीएम श्री खराडी, एसडीओपी श्रीमतिबामनिया, थाना प्रभारी श्री रावत, बीएमओ श्री चैपडा, सीएमओ श्रीराठौर, सामजसेवी श्रीगेहलोत, एंव दरोगा श्रीधानुक का साल श्रीफल तथा स्मृतिचिन्ह भेट कर नागरिक अंभिनंदन किया गया। अपने स्वागत उद्बोधन मे जिलाध्यक्ष मनीष कुमट (जैन) ने कहा की प्रशासन ने लाॅकडाउन के दौरान जन सुरक्षा के सरहानीय कदम उठाये। इस अवसर संघ जिला उपाध्यक्ष चंदु राठौड एंव जिला संयोजक निलेश सोनी ने संघ की आगामी कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम मे संघ के जिला अध्यक्ष मनीष कुमट (जैन) ने पेटलावद तहसील अध्यक्ष के रूप मे कुंवर शान ठाकुर व तहसील उपाध्यक्ष के रूप मे संजय व्यास की नियुक्ती की घोषणा की। इस अवसर पर अतिथियो ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी पत्रकारो का कोरोना काल मे अच्छे समाचार जुटाने सकंलन मे परिश्रम करने के लिए सम्मान पत्र भेट कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार हरीशंकर पवांर द्वारा किया गया एंव आभार प्रदर्शन शान ठाकुर द्वारा किया गया।
Tags
jhabua