निजी प्रेक्टिस करते है चिकित्सक, ग्रामीणों को हो रही असुविधा, जिम्मेदार बने अंजान | Niji practice karte hai chikitsak gramino ko ho rhi asuvidha

निजी प्रेक्टिस करते है चिकित्सक, ग्रामीणों को हो रही असुविधा, जिम्मेदार बने अंजान


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले के नेपानगर तहसील में स्थित ग्राम सिवल स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों मनमानी का शिकार बना हुआ है। यहां पदस्थ मुख्य चिकित्सा अधिकारी फहीम अंसारी निजी प्रैक्टिस पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, इसीलिए वे पूरे 24 घंटे मुख्यालय  में नहीं बिताते, बल्कि नेपानगर में किराए के भवन में अपनी प्रैक्टिस पर ध्यान दे रहे हैं, इसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इलाज में बाधा उत्पन्न हो रही है ग्रामीण ज्यादा पैसा देकर निजी चिकित्सकों से लूटते जा रहे हैं। वहीं जिले के वरिष्ठ अधिकारीयो का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। ग्राम सिवल में स्थित स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर फहीम अंसारी को 24 घंटे मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए बाकायदा उन्हें आवास हेतु बंगला भी आवंटित किया गया है।बावजूद इसके वे यहां निवास नहीं करते, अपितु दिन में चार-पांच घंटे चिकित्सालय में आते हैं, और 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम नेपानगर में अपने निजी प्रैक्टिस हेतु चले जाते हैं। और वहीं पर निवास भी करते हैं, उनका यह कृत्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए हानिकारक साबित हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय जब हम अस्पताल में जाते हैं, तो वहा चिकित्सक नदारद रहते हैं। मजबूरी में गांव में स्थित निजी चिकित्सक के पास जाना पड़ता है, इस और वरिष्ठ अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News