इंद्रदेव को मनाने के लिए ग्रामीणों ने की उज्जैनी
बरमंडल (मनोहर गुगावन) - ग्राम बरमंडल में वर्षा की खेच को लेकर चिंता की लकीरें एक ओर जहां मेहनतकश कृषकों की फसलें पानी के अभाव में दम तोड़ती दिखाई दे रही है वही कोविड-19 से क्षेत्र के लोग परेशान हैं इंद्रदेव को मनाने के लिए ग्राम के कृषकों ने अपने सारे कामकाज को बंद रखकर खेतों में दाल बाफले और लड्डू बनाए एवं चूरमे का भोग भगवान इंद्र देव को लगाया एंव ग्रामीण कृषक महिला पुरुष बच्चों ने सामूहिक रूप से प्रार्थना की कि इंद्रदेव शीघ्र प्रसन्न हो और उमड़ ते घुमड़ते बादलों को बारिश के रूप में बरसने और क्षेत्र में अच्छी वर्षा हो इसकी कामना की जिससे फसलों को जीवनदान मिल सके और किसानों के जीवन में खुशहाली आ सके सभी ग्रामीणों ने खेतों में जाकर परिवार एवं इष्ट मित्रों सहित मालवा के रुचिकर भोज दाल बाफले लड्डू एवं चूरमा को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया।
0 Comments