नवागत सीएमओ मयाराम सोलंकी का परिषद व कर्मचारियों ने किया स्वागत | Navagat cmo mayaram solanki ka parishad va karmachariyon ne kiya swagat

नवागत सीएमओ मयाराम सोलंकी का परिषद व कर्मचारियों ने किया स्वागत


अंजड़ (शकील मंसूरी) - अंजड़ नगर परिषद अध्यक्ष संतोष शेखर पाटनी तथा पार्षदों ने और कर्मचारियों ने सभी ने नवागत सीएमओ मायाराम सोलंकी जी का भव्य स्वागत कीया मायाराम सोलंकी जीने अंजड़ नगर परिषद में पदभार ग्रहण कर परिषद के अध्यक्ष और पार्षदों को आश्वासत किया कि मैं जो नगर परिषद के कार्य क्षेत्र में काम आते हैं उनको प्राथमिकता से करवाउगानगर को स्वस्थ और सुंदर बनाने की पूरी पूरी कोशिश करूंगा तथा अपने कर्मचारियों से भीमैं यही अपेक्षा करता हूं कि अपने काम को ईमानदारी और लगन से करते रहे और नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना पूरा पूरा योगदान दें इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि तथा बड़वानी जिला कांग्रेश उपाध्यक्ष शेखर पाटनी नगर परिषद उपाध्यक्ष रणछोड़ भाई जीराती महादेव भाई धनगर कार्तिकेय चौहान साधु राम वर्मा सालक राम भाई यादव अमर सिंह तथा अन्य सभी पार्षद उपस्थित थे। परिषद के कर्मचारियों ने भी अपने अधिकारी का स्वागत कर अच्छे कार्य की कामना की इस अवसर पर संजयभाई पाटीदार जितेन्द्र संजय वर्मा अंबाराम कोशल देवेंद्र राजेंद्र भाई तथा सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post