केचमेंट एरिया में बारिश नहीं होने से 15 सेंटीमीटर कम हुआ बरगी बांध का जलस्तर
जबलपुर (संतोष जैन) - बादलों की मौजूदगी के बावजूद जिले में बारिश का इंतजार बढ़ता जा रहा है 1 जून और अब जुलाई का महीना लगभग सूखा बीत गया जुलाई में बारिश हुई थी तो नाम मात्र की यही स्थिति बरगी डैम के कैचमेंट एरिया की है कैचमेंट एरिया में बारिश नहीं होने से डैम का जलस्तर पिछले साल की तुलना में 15 सेंटीमीटर कम हो गया है जबकि पिछले साल जुलाई में झमाझम बारिश के कारण बरगी बांध के गेट खोलने पड़े थे जुलाई 2019 में बरगी डैम का जलस्तर 415 . 35 मीटर था इस साल यह 15 सेंटीमीटर कम 415 .20 मीटर है वर्ष 2015 और 2017 में बरगी डैम के कैचमेंट एरिया में कम बारिश हुई थी इसलिए इन दोनों में बरगी बांध के गेट नहीं खोले गए थे इस साल भी अभी तक गेट नहीं खोले गए हैं
Tags
jabalpur