14 कोरोना मरीज केरवा स्थित कोविड-19 सेंटर से स्वस्थ होकर घर पहुचे
अंजड़ (शकील मंसूरी) - घर पहुचने पर परिजनों ने कही आतिशबाजी कर तो कही मंगल तिलक लगाकर स्वास्थ लोगो का स्वागत किया।
स्वस्थ होकर लौटे मरीजों ने बताया कि कोरोना से डरे नही बल्कि उसका डट कर मुकाबला करें व नगर के नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा सैम्पल देकर अपनी जांच करवाने की अपील की गई तथा कहा कि मरीज के परिजनों से दुर्व्यवहार ना करे। वही केरवा स्थित कोविड-19 सेंटर में की गई व्यवस्थाओं की तारीफ की गई।
अंजड नगर में ग्रामीण सहित 44 मरीज हो गए है उसमें से आब तक 25 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके है वही 17 मरीजों का केरवा तथा 2 मरीजों का बड़वानी स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।
Tags
badwani