नगर परिषद शाहपुर का कॉलोनी वासियो द्वारा किया गया घेराव
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - नगर परिषद शाहपुर में आज स्वामी समर्थ कॉलोनी द्वारा परिषद का घेराव कर अपनी समस्याओ से अवगत कराया। दरअसल स्वामी समर्थ कॉलोनी में पेय जल अमृत योजना के तहत पिछले 3 दिनों से पूरी कॉलोनी को खोद कर रखा गया है।
अभी बारिश का समय होने से सभी और कीचड़ और गंदगी का वातावरण बना हुआ है, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद आमोदे ने जानकारी देते हुवे बताया कि नगर परिषद शाहपुर द्वारा किसी भी प्रकार की पूर्व सूचना कॉलोनी वासियों को इस संदर्भ में नहीं दी गई अचानक से कॉन्ट्रेक्टर द्वारा पूरी कॉलोनी को खोद कर सभी रोड को अस्त व्यस्त कर दिया गया है। पिछले 3 दिनों से हमें हमारे वाहन भी बाहर 1 किलोमीटर दूरी पर खड़े करना पड़ रहे हैं।
सीएमओ सिकरवार को इस समस्याओं से अवगत कराने गए तो सीएमओ द्वारा उक्त कॉलोनी को अधिकृत नहीं हैं, ऐसा बता कर पल्ला झाड़ दिया गया। जोकि पूर्व में ही यह कॉलोनी पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस द्वारा अधिकृत की गई है। हमारा प्रशासन से निवेदन है कि ऐसे सीएमओ अधिकारियों को गांव की समस्या नहीं समझ में आ रही है, तो इन लोगों का दूर कहीं चंबल में ट्रांसफर होना चाहिए। यह शहर सांसद नंदकुमारसिंह चौहान का होने के बावजूद कोई समश्या का हल नही किया जा रहा है, प्रशासन से यही विनती है कि जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण किया जाए।
Tags
burhanpur