कोरोना के खिलाफ चली मुहिम में सड़क पर उतरा राजस्व और पुलिस प्रशासन
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - बीते दो दिनों में छिंदवाड़ा जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते अब स्थानीय प्रशासन बेहद संवेदनशील होते हुए सजग और सतर्क हो चुका है। बुधवार 29 जुलाई को स्थानीय प्रशासन द्वारा जनता को जागरुक करने के उद्देश्य से एसडीएम मधुवंतराव धुर्वे के नेतृत्व में सड़क् पर आकर लोगों को जागरूक किया गया। स्थानीय राजस्व एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त अमले के द्वारा शहर की प्रमुख सड़कों पर फ्लैग मार्च करते हुए उनके वाहनों में लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए आम जनता से अपील भी की गई। साथ ही इसी दौरान जिला कलेक्टर के द्वारा आगामी 1 अगस्त से 4 अगस्त की अवधि के लिए लगाए गए संपूर्ण लाकडाउन की विस्तार से जानकारी भी इसी उद्घोषणा के माध्यम से दी गई। प्रशासन के इस फ्लैग मार्च के दौरान शहर के विभिन्न चौक और व्यस्ततम मार्ग पर प्रशासन ने आम जनता से मिलकर कोरोना महामारी के दुष्प्रभाव से बचने के लिए उपायों की भी जानकारी को साझा किया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा आम जनता को अपने मुख पर सदैव मास्क लगाकर रखना, दिन में अपने हाथों को साबुन से लगातार धोना या सेनेटाइज्ड करने की भी जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त आम जनता को दो व्यक्तियों के बीच दो गज की दूरी के सोशल एवं फिजीकल डिस्टेंस की संदर्भ में भी बताया गया। राजस्व प्रशासन की इस मुहिम में एसडीएम मधुवंतराव धुर्वे, तहसीलदार कमलेशराम नीरज, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एस.के. सिंह, नगर निरीक्षक राजेंद्र सिंह बिसेन और संपूर्ण पुलिस एवं राजस्व अमला साथ में था।
Tags
chhindwada