नगर में मनाई उज्जैनी फिर भी नहीं हुए इंद्रदेव प्रसन्न
बड़ावदा (चेतन जायसवाल) - नगर में बारिश की लंबी खेच के चलते मंगलवार शाम को उज्जैनी मनाने का आह्वान किया गया जिसमें बुधवार को सभी नगर वासियों ने अपने अपने खेत पर एवं जो व्यक्ति किसान नहीं उन्होंने नगर से बहार मंदिरों पर जाकर व अन्य जगह पहुंच कर भोजन बनाया व इंद्रदेव को भोग लगाया व उसके बाद भजन कीर्तन भी किया गया परंतु फिर भी इंद्रदेव नहीं माने व बारिश नहीं हुई
अधिकतर रहा बाजार खुला
उज्जैनी मनाने में आह्वान किया गया था कि सभी व्यापारी बंधु अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर उज्जैनी को सफल बनाएं परंतु लॉकडाउन के चलते पहले ही व्यापार में मंदी छाई हुई है ऐसे में फिर एक दिन अगर व्यापारी अपनी दुकान बंद रखता है तो नुकसान होगा इसी के चलते नगर में अधिकतर दुकानें खुली पाई गई व्यापारी बंधु अपने अपने हिसाब से एक आध घंटे के लिए दुकान बंद कर भोजन कर वापस आकर अपने व्यापार में लग गए।
0 Comments