मुक्ति अभियान के तहत हो रही रेत माफियाओं पर कारवाही कहां तक सही
बड़ावदा (चेतन जायसवाल) - जिले में इन दिनों मुक्ति अभियान के तहत सभी अवैध रेत माफियाओं पर कारवाही की जा रही है परंतु इस कार्यवाही से आम जनता को परेशानी हो रही है बारिश के समय में अधिकतर लोग अपने रहने के लिए मकान का निर्माण करवाते हैं जिसमें रेत का उपयोग बहुत ही जरूरी है जिसके चलते महंगे दामों में भी रेत खरीदना पड़ती है वही हालात अभी है जिलों में इन दिनों रेत माफियाओं पर हो रही कार्यवाही के चलते अधिकतर रेत माफियाओं ने रेत डालना बंद कर दिया है जिसके चलते मकान निर्माण में आम जनता को परेशानी हो रही है वही जो रेत माफिया चोरी छुपे रेत डाल भी रहें है तो डबल दामों में ऐसे में आम जनता को एक तो पहले से ही कोराना ने परेशान कर रखा है ऊपर से यह मुक्ति अभियान की कार्यवाही आम जनता को परेशान कर रही है प्रशासन को आम जनता को रेत आसानी से उचित दामों में मिल पाए ऐसा कोई कदम उठाना चाहिए ना कि आम जनता को परेशान करना चाहिए
हो रहा रोजगार खत्म
मुक्ति अभियान की कार्रवाई के तहत रेत ना मिलने से मकान बनाने वाले मिस्त्री मजदूरी करने वाले मजदूर एवं मकान निर्माण से जुड़े हुए हर एक शख्स को अभी बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है
Tags
ratlam