मुक्ति अभियान के तहत हो रही रेत माफियाओं पर कारवाही कहां तक सही | Mukti abhiyan ke tahat ho rhi ret mafiyao pr karwahi

मुक्ति अभियान के तहत हो रही रेत माफियाओं पर कारवाही कहां तक सही


बड़ावदा (चेतन जायसवाल) - जिले में इन दिनों मुक्ति अभियान के तहत सभी अवैध रेत माफियाओं पर कारवाही की जा रही है परंतु इस कार्यवाही से आम जनता को परेशानी हो रही है बारिश के समय में अधिकतर लोग अपने रहने के लिए मकान का निर्माण करवाते हैं जिसमें रेत का उपयोग बहुत ही जरूरी है जिसके चलते महंगे दामों में भी रेत खरीदना पड़ती है वही हालात अभी है जिलों में इन दिनों रेत माफियाओं पर हो रही  कार्यवाही के चलते अधिकतर रेत माफियाओं ने रेत डालना बंद कर दिया है जिसके चलते मकान निर्माण में आम जनता को परेशानी हो रही है वही जो रेत माफिया चोरी छुपे रेत डाल भी रहें है तो डबल दामों में ऐसे में आम जनता को एक तो पहले से ही कोराना ने परेशान कर रखा है ऊपर से यह मुक्ति अभियान की कार्यवाही आम जनता को परेशान कर रही है प्रशासन को  आम जनता को रेत आसानी से उचित दामों में मिल पाए ऐसा कोई कदम उठाना चाहिए ना कि आम जनता को परेशान करना चाहिए

हो रहा रोजगार खत्म

मुक्ति अभियान की कार्रवाई के तहत रेत ना मिलने से मकान बनाने वाले मिस्त्री मजदूरी करने वाले मजदूर एवं मकान निर्माण से जुड़े हुए हर एक शख्स को अभी बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News