छात्र विनीत गुप्ता एवं छात्रा तन्वी जायसवाल ने नगर का नाम रोशन किया
चंद्रशेखर आजाद नगर (अल्केश शाह) - हाल ही में दसवीं बोर्ड-2020 परीक्षा के घोषित परीक्षा परिणाम के तहत नगर के वरिष्ठ एडवोकेट राकेश गुप्ता के सुपुत्र विनित गुप्ता जो अलीराजपुर के डॉन बॉस्को स्कूल में अध्ययनरत हैं| कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं| जबकि ऑटोमोबाइल व्यवसाय से जुडे़ धर्मेंद्र जायसवाल की सुपुत्री तन्वी जायसवाल ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया | दोनों छात्र छात्राओं द्वारा सभी विषयों में विशेष योग्यता हासिल की हैं|होनहार छात्र-छात्रा के इस उपलब्धि पर नगर के वरिष्ठ सांसद प्रतिनिधि व पूर्व विधायक माधौसिह डावर, नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर, नंदलाल चौहान,पार्षद नारायण अरोडा़, कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष मदनसिंह डावर, पत्रकार यंशवत जैन, विशाल वाणी, यशवंत जैन, खंड शिक्षा अधिकारी डीएस सोलंकी बीआरसी शैलेंद्र डावर, कन्या उमावि प्राचार्य विनोद कोरी,उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य निलेश शाह, हेमेंद्र गुप्ता, वैदिका गुप्ता,आनंद शाह ,श्रद्धा गुप्ता ने विनीत गुप्ता और तनवी जायसवाल को इस शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई दी तथा दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की|
Tags
alirajpur