सर्विस रोड में बाधक मेडिकैप्स की बाउंड्री वाल को हटाया | Service road main badhak medicaps ki boundary wall

सर्विस रोड में बाधक मेडिकैप्स की बाउंड्री वाल को हटाया

सर्विस रोड में बाधक मेडिकैप्स की बाउंड्री वाल को हटाया

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - छत्रछाया कॉलोनी से आयसर चौराहा  तक सर्विस रोड बनेगा।सर्विस रोड में बाधक सभी अतिक्रमण हटाए जाएंगे। इसी कड़ी में आज पीथमपुर मेडिकैप्स फैक्ट्री की बाउनड्री वाल को हटाया गया। नगर पालिका सीएमओ गजेंद्र सिंह बघेल के आदेशानुसार अतिक्रमण दल  प्रभारी संजय भेरर्वे पूरे दल के साथ आज 5 जुलाई  रविवार सुबह 6:30 बजे  पहुंचे। जेसीबी की मदद से मेडिकैप्स की बाउंड्री वाल को हटाया गया। संजय  भैरवे ने बतलाया जो नाली बनी है उसको बंद किया जाएगा । उसके बाद सर्विस रोड को चौड़ा किया जाएगा फिर इसके बाद नाली बनेगी उसके बाद 2 फुट का फुटपाथ बनाया जाएगा। जो भी अतिक्रमण है आईसर चौराहे तक उन्हें हटाया जाएगा।

सर्विस रोड में बाधक मेडिकैप्स की बाउंड्री वाल को हटाया


Post a Comment

Previous Post Next Post