पेयजल समस्या से निपटने के लिए किया पानी के टैंकरों का वितरण
बड़ावदा (चेतन जायसवाल) - लोकप्रिय विधायक माननीय श्री मनोज जी चावला द्वारा आलोट विधानसभा की नगर परिषद बड़ावदा एवं ग्राम पंचायत ललियाना लोद गुर्जर बढ़िया को पेयजल समस्या निवारण हेतुटैंकर उपलब्ध कराए गए। जिसका वितरण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम चौहान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रशीद खान पठान आईटी सेल अध्यक्ष दिलीप कोठारी विधायक प्रतिनिधि दरबार सिंह जी बडोदिया ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष सतनारायण नेहरु सरपंच सर्व श्री दरबार सिंह जी कादर खान ललियाना सरपंच गुर्जर बढ़िया खाजू मंसूरी अर्जुन आंजना आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
ratlam