मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत दिव्यांगजनों को लेपटाप प्रदाय
सिवनी (संतोष जैन) - कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा सोमवार 6 जुलाई को मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत दिव्यांग राकेश वर्मा, कुमारी नाहिद कौसर, उज्जवल ठाकुर, विजेन्द्र बरमैया, महेन्द्र सौनिक तथा राहुल कर्णवंशी को लेपटाप प्रदान कर उन्हें पूरी लगन से अध्ययन कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । इस अवसर पर उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग श्री वीरेश सिंह बघेल की उपस्थिति रही । मध्यप्रदेश दिव्यांगजन अधिकार नियम 2017 के प्रावधानों के तहत् दिव्यांग बच्चो को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ’’मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना’’ संचालित की गई है। योजना का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग विद्याथियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना, दिव्यांग विद्यार्थी जो दोनो पैरो से चलने में समक्ष नहीं है उनकी पहुंच शैक्षणिक संस्थाओं तक बाधा रहित और सुगम बनाना है । इस योजना में दृष्टिबाधित एवं श्रवणबाधित विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु सहायक उपकरण तथा मदंबुद्धि, दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित निःशक्तजनो को लेपटाप एवं अस्थिबाधित दिव्यांगजनों को मोट्रेट ट्रायसिकल प्रदान किया जाता है।
Tags
jabalpur