मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से की जिले के प्रवासी श्रमिकों से सीधे चर्चा | Mukhyamantri shri chouhan ne video confrence ke madhyam se ki jile ke pravasi

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से की जिले के प्रवासी श्रमिकों से सीधे चर्चा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से की जिले के प्रवासी श्रमिकों से सीधे चर्चा

झाबुआ (संदीप बरबेटा) - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से झाबुआ जिले के थांदला विकास खण्ड के ग्राम झोसली के प्रवासी श्रमिक श्री देवीसिंह जग्गु से सीधे चर्चा की। श्री चौहान ने इस प्रवासी श्रमिक से सब्जी भाजी की दुकान के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्हें इस योजना के तहत जो राशि उपलब्ध कराई जा रही हैं। उसका व्यवसाय को आगे बढ़ाने में उपयोग करें। इस राशि से आपका काम चल जाएगा। प्रवासी श्रमिक श्री देवीसिंह ने कहा कि उन्होंने लॉक डाउन से पहले गुजरात सुरत में सब्जी बैचने का काम करते थे। लॉक डाउन के कारण सारा धंधा चौपट हो गया है। जिसके कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।  मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को लागू किया गया है। जिसके कारण आर्थिक स्थिति से उबरने में मदद मिलेगी। इस योजना के लागू करने के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद दिया है और कहा कि यह योजना लागू नहीं होती तो हमें आर्थिक परेशानी होती और जीवन स्तर में भी बदलाव नहीं आता।  श्री चौहान ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के उद्देश्य और योजना के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता की विस्तार से जानकारी दी। इस योजना के तहत हितग्राहियों को 10 हजार रूपये तक कार्यशील पूंजी बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। जिसका ब्याज 14 प्रतिशत सरकार भरेगी। इस योजना के तहत हितग्राहियों को प्रशिक्षण की सुविधा भी दी जावेगी। इस योजना का क्रियान्वयन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से किया जावेगा। इस योजना में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर काम किया जावेगा। श्री चौहान ने हितग्राहियों से कहा की वे इस योजना का लाभ लेने के लिये ऑन लाईन आवेदन करें और अपनी आर्थिक स्थिति व जीवन स्तर में बदलाव लाए। इस अवसर पर झाबुआ में कलेक्टेªट स्थित वीडियो कान्फ्रेंस कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकार जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, महा प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री विरेन्द्र सिंह इस्क्या, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा सहित अन्य अधिकारी व प्रवासी श्रमिक मौजूद थे।  

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News