माडल स्कूल का मार्ग खराब, गिट्टी से भरा डम्फर पलटा | Model school ka marg kharab, gitti se bhara damper palta

माडल स्कूल का मार्ग खराब, गिट्टी से भरा डम्फर पलटा 

माडल स्कूल का मार्ग खराब, गिट्टी से भरा डम्फर पलटा

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - डिंडौरी जिला के मेहंदवानी मॉडल स्कूल जाने का कीचडय़ुक्त मार्ग अब बरसात के दिनों में परेशानी का सबब बन गया है। बुधवार को इस मार्ग पर कॉलेज निर्माण सामग्री ले जा रहा एक डम्फर पलट गया। जिससे ड्राइवर को सिर में चोंट आई है। जानकारी के अनुसार मॉडल स्कूल जाने वाले इस मार्ग पर करोड़ों रूपये की लागत से कई शासकीय भवनों का निर्माण हो चुका है। जिसमें शासकीय कन्या हायर सेकंड्री स्कूल, शासकीय मॉडल स्कूल, मॉडल कन्या छात्रावास, अजीविका मिशन कार्यालय सह प्रशिक्षण केन्द्र, कृषि विभाग प्रशिक्षण संस्थान बने हुए हैं। वर्तमान में शासकीय महाविद्यालय भवन निर्माणाधीन है। वावजूद इसके अभी तक पहुंच मार्ग नहीं बनवाया जा रहा है। जिससे छात्र छात्राओं के अविभावकों में भारी नाराजगी है। शिक्षक अभिभावक तथा छात्र छात्राओं को शाला खुलने के बाद कीचडय़ुक्त मार्ग से प्रतिवर्ष गुजरना पड़ता है। इस मार्ग के बारे में कलेक्टर, सांसद, विधायक सभी को जानकारी है फिर भी मार्ग का न बनना चिंता का विषय है।

इनका कहना है

हमारे द्वारा मार्ग निर्माण कराने सभी दस्तावेजों की फाईल कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचा दी गई है। अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं है।

चन्द्र सिंह उइके, सरपंच ग्राम पंचायत मेंहदवानी

Post a Comment

Previous Post Next Post