कोरोना संबंधित जानकारी एवं बचाव हेतु सर्वे 15 जुलाई तक | Corona sambandhit jankari evam bachao hetu sarve 15 july tak

कोरोना संबंधित जानकारी एवं बचाव हेतु सर्वे 15 जुलाई तक

कोरोना संबंधित जानकारी एवं बचाव हेतु सर्वे 15 जुलाई तक

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर पालिका सागोर में कोविड कोरोना के अंतर्गत 1 जुलाई से 15  जुलाई तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, और एनएम,आशा कार्यकर्ता ,द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है ।जिसमें कोरोना बचाव संबंधित सारी जानकारी दी जा रही है । अगर घर पर किसी को सर्दी ,खांसी, बुखार, या कोरोना के कोई लक्षण है।  उसके बारे में भी जानकारी ली जा रही है। जिसका सर्वे 1 जुलाई से  चल रहा है ।सर्वे करने वाले दल को पूरा सहयोग कर लोग जानकारी भी दे रहे।




Post a Comment

Previous Post Next Post