लायंस क्लब बुरहानपुर द्वारा डॉक्टर्स दिवस पर डॉक्टरों का किया गया सम्मान | Lions club burhanpur dvara doctors divas pr doctors ka kiya gaya samman

लायंस क्लब बुरहानपुर द्वारा डॉक्टर्स दिवस पर डॉक्टरों का किया गया सम्मान

लायंस क्लब बुरहानपुर द्वारा डॉक्टर्स दिवस पर डॉक्टरों का किया गया सम्मान

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - लायंस क्लब विगत कई वर्षों से सामाजिक सेवा कार्य करता रहा है। इसी तारतम्य में प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी डॉक्टर्स डे के शुभअवसर पर डॉक्टर्स का स्मृति चिन्ह एवं भूके भेटकर सम्मान किया गया। वर्तमान में कोविड-19 जैसी महामारी में डॉक्टर्स ने अपने कर्तव्य को भलीभांति निभाया ओर अपने विशेष योगदान एवं मेहनत व कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुवे बुरहानपुर को इस महामारी से बचाया।

लायंस क्लब बुरहानपुर द्वारा डॉक्टर्स दिवस पर डॉक्टरों का किया गया सम्मान

इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन डॉ आय एल मूंदड़ा ने बताया कि एक अच्छा डॉक्टर समाजहित में कार्य करता है, ओर अपने कर्तव्य का पालन करता है।  लायंस क्लब अध्यक्ष मनीष पटेल ने कहा कि डॉक्टर्स भगवान का दूसरा रूप होता है। इस अवसर पर डॉ एम पी गर्ग, डॉ शकील अहमद खान ने अपने उद्बोधन में कोविड-19 के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। कोविड-19 जैसी महामारी में अपना विशेष सहयोग प्रदान करने वाले डॉ एम पी गर्ग, डॉ विक्रमसिह वर्मा, डॉ शकील अहमद, डॉ प्रतीक नवलक्खे, डॉ गौरव थवानी, डॉ देवेंद्र कनासिया, डॉ दिलीप पाटीदार, डॉ धवल पाटिल, डॉ राजेश सोलंकी, डॉ भूपेंद्र गौर व अन्य सहयोगी डॉक्टर्स एवं लॉयंस क्लब बुरहानपुर के डॉक्टर्स आय एल मूंदडा, ला. डॉ सुबोध बोरले, ला. डॉ एस एम तारिक, ला. डॉ राजेन्द्र चापोरकर का सम्मान किया गया। उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष मनीष पटेल, डॉ सुशील माहेश्वरी, मुकेश देवड़ा, आदित्यवीरसिंह एवं अन्य लायंस सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post