विद्युत विभाग आज से कर रहा शिविरों का आयोजन | Vidyuth vibhag aaj se kr rha shiviro ka ayojan

विद्युत विभाग आज से कर रहा शिविरों का आयोजन

विद्युत विभाग आज से कर रहा शिविरों का आयोजन

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. (संचा/संधा) संभाग के कार्यपालन अभियंता राजेश धुर्वे ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते विगत माहों में उपभोक्ताओं को जारी किए गए औसत खपत के देयकों के कारण देयकों से संबंधित शिकायतों की संख्या में वृद्धि तथा लॉकडाउन के दृष्टिगत विभिन्न श्रेणियों के उपभोक्ताओं के लिये जारी राहत निर्देश के परिप्रेक्ष्य में राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार देयकों से संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए विद्युत वितरण केन्द्र स्तर पर शिविर आज 2 जुलाई से आयोजित किये जा रहे है। जिसमें शिकायतों का त्वरित निराकण किया जायेगा।


मिली जानकारी अनुसार रजेगांव वितरण केन्द्र में आज 2 जुलाई और फालोअप कैंप 9 जुलाई को कार्यालय कनिष्ठ अभियंता वितरण केन्द्र रजेगांव और हट्टा में 2 जुलाई को और फॉलोअप कैंप 9 जुलाई को कार्यालय कनिष्ठ अभियंता वितरण केन्द्र हट्टा में आयोजित किया गया है। इसी प्रकार 3 जुलाई एवं फॉलोअप कैंप 10 जुलाई को बालाघाट के सरेखा-एक में कार्यालय कनिष्ठ अभियंता वितरण केन्द्र सरेखा एक, 4 जुलाई एवं फॉलोअप कैंप 13 जुलाई को बालाघाट शहरी क्षेत्र में कार्यालय सहायक अभियंता वितरण बालाघाट शहर तथा 4 जुलाई एवं फॉलोअप कैंप 13 जुलाई को सरेखा-दो में कार्यालय कनिष्ठ अभियंता वितरण केन्द्र सरेखा-दो, 6 जुलाई एवं फॉलोअप कैंप 13 जुलाई को भरवेली के कार्यालय कनिष्ठ अभियंता वितरण केन्द्र भरवेली और 7 जुलाई एव फॉलोअप कैंप 14 जुलाई को किरनापुर में कार्यालय कनिष्ठ अभियंता वितरण केन्द्र किरनापुर में आयोजित किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News