2 जुलाई को सांसद डॉ बिसेन करेंगें बोनकट्टा से गोरेघाट सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बोनकट्टा से गोरेघाट तक 25 किलोमीटर लंबाई की सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। यह सड़क 13 करोड़ 34 लाख रुपये की लागत से बनायी जायेगी। बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन 02 जुलाई को अपरान्ह 03 बजे इस सड़क के निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन करेंगें। भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक श्री टाम लाल सहारे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे, जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रभा तोड़नलाल बिसेन एवं क्षेत्र के जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्य उपस्थित रहेंगें।
Tags
Balaghat