लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या ने सभी को चिंता में डाल दिया
अंजड (शकील मंसूरी) - नगर में प्रशासन द्वारा बार-बार चालानी कार्यवाही करने तथा लॉक डाउन के बाद भी नगर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या ने सभी को चिंता में डाल दिया है। कोरोना के दो और मरीज मरीज मिलने से नगर में संख्या बढ़ कर 30 हो गई जबकि बड़दा बसाहट में एक मरीज सहित कुल 31 कोरोना मरीज हो गए है।
कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद नगर परिषद द्वारा निवास स्थान पर सेनेटाइज किया गया व एक और नया कन्टेन्टमेंट एरिया बनाया गया इस तरह से नगर में अब तक 15 कन्टेन्टमेंट एरिया बनाये जा चुके है। वही स्वास्थ विभाग द्वारा कोरोना मरीजों के परिजनों की स्क्रिनिग की गई व कन्टेन्टमेंट एरिया में लोगो का स्वास्थ परीक्षण किया जा रहा है।
लाख डाउन का असर नगर में भी दिखाई दिया सुबह से ही पूरा बाजार बंद रहा व लोग अपने घरों में दुबके रहे इक्का-दुक्का लोग ही सड़को पर नजर आए। मेडिकल दुकाने तथा प्रायवेट अस्पताल खुले रहे जबकि फल-फ्रूट व सब्जी सहित पूरा बाजार बंद रहा। वही दूध डेयरी को सुबह 6 से 8 तथा शाम 5 से 7 बजे तक खुली रखने की छूट दी गई है।
Tags
badwani