किसानों के रेकार्ड में संशोधन करने के लिये सिटिजन इन्टरफेस की सुविधा | Kisano ke record main sansodhan krne ke liye citizen interface

किसानों के रेकार्ड में संशोधन करने के लिये सिटिजन इन्टरफेस की सुविधा

झाबुआ अपर कलेक्टर श्री एस.पी.एस चौहान ने झाबुआ जिले के समस्त तहसीलदारों को दिए निर्देश

किसानों के रेकार्ड में संशोधन करने के लिये सिटिजन इन्टरफेस की सुविधा

झाबुआ (संदीप बरबेटा) - प्रधानमंत्री किसान योजना अंतर्गत किसानों के रेकार्ड में संशोधन करने के लिये सिटिजन इन्टरफेस की सुविधा दी गई है। जिसका उपयोग कोई भी नागरिक अपने सर्वे नम्बर के द्वारा पोर्टल http://saara.mp.gov.in/saaraveb/publicreport/citizen interface PMkisan.aspx के माध्यम से कर सकता है।  झाबुआ अपर कलेक्टर श्री एस.पी.एस चौहान ने झाबुआ जिले के समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिये है कि वे अपने क्षैत्र के पटवारियों को अपने-अपने ग्राम में इस पोर्टल के माध्यम से डाटा संशोधन करने के लिये जनसामान्य को जागरूक करना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post