रेलवे ट्रेक पर थांदला के किशोर की लाश मिलने से सनसनी | Railway track pr thandla ke kishore ki laash milne se sansani

रेलवे ट्रेक पर थांदला के किशोर की लाश मिलने से सनसनी

रेलवे ट्रेक पर थांदला के किशोर की लाश मिलने से सनसनी

थांदला (कादर शेख) - रेलवे ट्रैक पर ग्राम उमरदरा के समीप पोल क्रमांक 583/24 के समीप डाउन ट्रैक पर थांदला नगर के बालक का शव क्षत विक्षप्त अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। बालक की शिनाख्त 18 वर्षीय प्रथम पिता पवन बैरागी के नाम से हुई है जो अणु पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था। मौके पर होंडा लीवो बाइक मिली है। बताया जा रहा है कि बालक अपनी बाइक से घटनास्थल पर पहुंचा व रतलाम की ओर जाने वाले ट्रेक पर बालक का शव प्राप्त हुआ है। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि मामला दुर्घटना का है या अन्य कोई कारण से बालक की मौत हुई है। ट्रैक के समीप परिजन एवं पुलिस पहुंच चुकी है, व पुलिस जांच में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post