खबर लगते ही बरसात के पानी की कराई निकासी | Khabar lagte hi barsat ke pani ki karai nikasi

खबर लगते ही बरसात के पानी की कराई निकासी

रहवासियों ने पार्षद का माना आभार

मौके पर पहुंचकर जेसीबी से बरसात से भरे पानी की निकासी कराई

खबर का असर

खबर लगते ही बरसात के पानी की कराई निकासी

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - आज तक 24 ने 3 जुलाई शुक्रवार को सुबह खबर का प्रकाशन किया था । नगरपालिका  छत्रछाया कॉलोनी  एवं कम्युनिटी हॉल  मैदान में पानी भर गया है। साथ ही आसपास के  मकानों  एवं सड़क पर भी  पानी भर गया है ।जबकि बारिश भी इतनी नहीं हुई है। पानी की समुचित निकासी ना होने होने से क्षेत्र के पार्षद डॉ हेमंत पटेल ने सूचना मिलते ही स्वयं खड़े रहकर पानी की निकासी करवाई रहवासियों  महेश सोलंकी, राजकुमार यादव ,नामदेव जी, राजेंद्र भाई ,विनोद कटारिया, लोक बहादुर, सुशांत दास ,प्रभात सोलंकी, राकेश साहू ,ओम प्रकाश पाटीदार ,हरकेश शर्मा ,ओम शांति आश्रम के समस्त रहवासियों  ,सहित आदि ने क्षेत्र के पार्षद द्वारा समस्या का तुरंत समाधान करने के लिए वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद डॉ हेमंत पटेल का आभार व्यक्त किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post