जिले में अनलॉक हुआ कोरोना, पॉसिटीव मरीजो की संख्या लगातार बढ़ रही है | Jile main unlock hua corona positive marijo ki sankhya lagatar bad rhi

जिले में अनलॉक हुआ कोरोना, पॉसिटीव मरीजो की संख्या लगातार बढ़ रही है


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में अनलॉक हुआ कोरोना, पॉसिटीव मरीजो की संख्या बढ़ रही है। जिला स्वास्थ अधिकारी विक्रमसिह वर्मा द्वारा बताया गया 5 जुलाई की रात 11.15 बजे ग्यारह 11 लोंगो की पॉसिटीव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन की तमाम सख्ती के बावजूद शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार मरीज मिल रहे है। अब कोरोना ने निमंदड, डोईफ़ोडिया, बोरसल में दस्तक दे दी है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है। अनलॉक बुरहानपुर में मास्क के बगैर घूमने पर जुर्माना भी वसूला जा रहा है। बावजूद कही क्षेत्रो में लोंग मास्क नहीं लगा रहे हैं। पूरा बाजार सातों दिन खुला हुआ है। सोसल डिस्टेंसिग पर ध्यान नही रख रहे है। जिला प्रशासन द्वारा लगातार स्क्रीनिंग एवं कोरोना टेस्ट की प्रक्रिया जारी है, बावजूद कोरोना की चेन तोड़ने में कामयाबी नहीं मिल रही है। कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा सर्दी, खाँसी, बुखार के मरीजो के लिए हॉस्पिटल एवं क्लीनिको को ताकीद किया गया है, की ऐसे संदिग्ध मरीजो की जानकारी स्वास्थ अधिकारी को उपलब्ध कराए, अन्यथा उनके संस्थान सील कर दीये जाएंगे।

जिले में कूल पॉसिटीव मरीजो की संख्या 416 है। जिसमे से 368 ठीक होकर घर जा चुके है। वर्तमान में सिर्फ 25 मरीज अस्पताल में भर्ती है, बुरहानपुर में अब तक 7224 सेम्पल लिए गए हैं। जिसमे से 6317 नेगेटिव आये है। करीब 460 की रिपोर्ट आना बाकी है। वही अब तक कूल मौते 23 की हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post