डैम के टुटने पर किसान का हुआ भारी नुकसान | Dam ke tutne pr kisan ka hua bhari nuksan

डैम के टुटने पर किसान का हुआ भारी नुकसान

डैम के टुटने पर किसान का हुआ भारी नुकसान

पांढुर्ना (गौरव कोल्हे) - रविवार सुबह से चल रही तेज बारीश की वजह से ग्राम देवनाला माल मे 2 महिने पुर्व बनाया गया डैम पानी के बहाव मे बह गया। जिसका निर्माण वाटर सेड कम्पनी द्वारा किया गया था, कम्पनी कि लापरवाही से डैम के समीप लगे खेत के किसान सुखीराम ताड़ाम जो की वर्षों से वहा रहते एवं खेती कर अपना जीवन व्यापन करते है। हर साल कि तरह इस साल भी उन्होंने धान की बुवाई की परन्तु डैम के अचानक क्षतिग्रस्त होने से डैम का पूरा पानी सुखीराम के खेत एवं निज घर में चला गया जिससे किसान की धान कि फसल पुर्ण रुप से बर्बाद हो गई एवं घर भी गिरने के कगार पर है। जिसके चलते किसान को फसल का 25 से  30 हजार रुपयो का भारी नुकसान हुआ है। इस फसल पर  उनका 1 वर्ष का  पूर्ण राशन  निर्भर था। 


किसान का कहना है कि उन्होंने इस वर्ष कोरोना महामारी में बुवाई के लिए बाहर से कर्जा उठाया था। किसान के सामने आयी समस्याओं का निवारण कौन करेगा। सुखीराम का यह भी कहना हैं कि फसल के बर्बाद होने का कारण सिर्फ डैम बनाने वाली कम्पनी का हैं। जो की 2 महीने के अंदर ही दो बारीश का पानी संभाल नहीं पाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post