जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कंटेनमेंट क्षेत्रों एवं चेकपोस्ट का किया निरीक्षण
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - ऐतिहासिक बुरहानपुर जिले के सीमावर्ती जिलों में कोरोना संक्रमण संख्या अधिक होने पर जिले में सतत निगरानी एवं जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा संयुक्त रुप से जिले में बनाए गए विभिन्न कंटेनमेंट क्षेत्रों तथा चेक पोस्टों का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। आज डोईफोडियां मे बनाये गये कंटेनमेंट क्षेत्रों में व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा देडतलाई चेक पोस्ट का भ्रमण किया गया।
जिला प्रशासन सभी आमजनों से यह अपील करता है, कि आगामी त्योहारों में आप हॉटस्पॉट जिलों की यात्राएं ना करें, तथा त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से अपने अपने घर पर ही मनाये। तथा अपने रिश्तेदारों को भी अपने घरों पर मनाने के लिए प्रेरित करें।
0 Comments