कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनो का स्वास्थ्य परीक्षण किया | Corona positive marijo ke parijano ka swasthya parikshan kiya

कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनो का स्वास्थ्य परीक्षण किया 

कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनो का स्वास्थ्य परीक्षण किया

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी के अंतर्गत सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए सभी हाईरिस्क  कॉन्टैक्ट  और लोरिस्क कॉन्टैक्ट परिजनों का फॉलोअप किया गया । डॉ एच सी आर्य और डॉ सपना अचाले के द्वारा सभी का स्वास्थय परीक्षण किया गया।सभी का तापमान और  ऑक्सीजन  सेचुरेशन नॉर्मल मिली। किसी को भी होस्पिटल में भर्ति करने की स्थिति नहीं मिली। टिम के द्वारा सदर बाज़ार, बस स्टैंड,होलिपुरा और हरणचापडा मे स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। टीम में प्रभारी बीपीएम रणछोड़ डावर, एलएचवी  अनीता सक्सेना,मोहन मंडलोई, सरिता भाभर. आदि थे। 
समस्त जानकारी बीईई चेतन माधवलाल गोयल ने दी।

Post a Comment

0 Comments