1 लाख 95000 रुपए की किसानों ने सड़क बनवाई
केसूर (अनिल परमार) - खार से बिजली बाट तक का पूरा रस्ता खराब है करीब 4 किलोमीटर और चौड़ाई 20 फीट और किसानों भाई का सहयोग से करीब 200 200 ट्राली मोरम डलवाई हे करीब 700 बीघा जमीन है इनमें किसानों ने चंदा खट्टा करके करीब ₹195000 किए और शासन प्रशासन को भी अवगत कराया था जिसने ₹ एक ट्राई ली ₹900 प्रति ट्राली करीब 200 किसानों ने सहयोग दिया है चंदा एकत्रित करने में शोभाराम जी कुशवाह घनश्याम सुनेर आजम मंसूरी रामेश्वर चौहान भंडारी चाचा काला खा राजा कुशवाह सभी ने एकत्रित करवाया और मेरा नाम रंजीत कुशवाह जो मैंने आपको इस बात की अवगत कराया रंजीत कुशवाहा ने बताया कि हमने शासन के हर प्रयास पूरे किए परंतु हमारी किसानों की एक ना सुनी और मजबूर होकर हमने सभी किसानों ने 1 लाख 95000 रुपए एकत्रित करके खेत पर जाने का सड़क का निर्माण किया इससे क्षेत्र में आने वाले करीबन 200 के समथिंग किसानों को राहत मिली है इस कार्य में हमने श्रमदान के साथ-साथ ट्रैक्टर ट्राली जीसीपी का भी उपयोग करके कम समय में सड़क का निर्माण कराया।
0 Comments