हाई स्कूल वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित होते ही बच्चों के चेहरे खिले
बड़ावदा/रतलाम (चेतन जायसवाल) - नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ावदा का वर्ष 2020 का हाई स्कूल वार्षिक परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।
दर्ज-107
सम्मिलित-105
उत्तीर्ण-74
अनुतीर्ण-18
पूरक-13
परिणाम 70.4%
उत्तीर्ण विधार्थियों में 29 प्रथम श्रेणी तथा 45 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
कक्षा में प्रथम निकिता-अंतरसिंह 96% ,द्वितीय कीर्ति-गोविंद 89.5% तृतीय-चेतन- भागीरथ 89%रहा। विद्यालय के प्राचार्य ज़ाहिद शाह खान ने सभी बच्चों एवं पालको के साथ स्टाफ सदस्यों के उत्कृष्ट योगदान के लिए बधाई दी।
Tags
ratlam