पिछले साल से फरार वारंटी को कोतवाली पुलिस ने भीकनगांव से किया गिरफ्तार | Pichle saal se farar warranty ko kotwali police ne bhikanganv

पिछले साल से फरार वारंटी को कोतवाली पुलिस ने भीकनगांव से किया गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिछले साल से फरार वारंटी को कोतवाली पुलिस ने भीकनगांव से किया गिरफ्तार

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार लोधा द्वारा निर्देश जारी किए गए थे कि जो भी लंबे समय से फरार वारंटी है, उसको पकड़ने पर पुलिस जवानों को इनाम दिया जायेगा। यही नही आरोपी के फरार होने के दिन से अब तक का कुल दिनों को जोड़कर उसे इनाम दिया जायेगा, इसी के चलते जुलाई 2019 से फरार वारंटी को कोतवाली पुलिस ने धरदबोचा, मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

स्थाई वारंटी गिरफ्तार शेर मोहम्मद पिता नत्थू मुटटो को सिटी कोतवाली पुलिस सैय्यद सादाब अली एवं मातादीन कुशवाह द्वारा फरार वारंटी को जिला खरगोन के भीकनगांव की सोनी कॉलोनी से  पकड़कर लेकर आए। वारंटी एक वर्ष से फरार था। जिसमें सिटी कोतवाली बुरहानपुर पुलिस की फरार वारंटी को पकड़ने में अहम भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post