कोरोना पॉजिटिव परिवार की रिपोर्ट आई - भेजे 20 नये सेम्पल
थांदला। (कादर शेख) - नगर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेकर अनेक अटकलें लगाई जा रही है। कभी उनके पॉजिटिव आने को बाहर से आने को लेकर भी देखा जा रहा है तो कभी कुछ ओर शंका व्यक्त की जा रही है। मामला कुछ भी हो पर झाबुआ जिले सहित सभी को कोरोना मरीजों के परिवार व उनके सम्पर्क में आने वालों को लेकर चिंता सताने लगी है। थांदला स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डॉ कमलेश परस्ते ने बताया कि नगर से दो दिन पूर्व 28 सेम्पल भेजे गए थे जिनमें से 14 की रिपोर्ट आई है जो कोरोना मरीज के परिवारों की ही है और वह सभी नेगेटिव आई है जबकि 14 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। वही कल बुधवार को भी 19 व आज 20 सेम्पलिंग की गई सभी की रिपोर्ट पेंडिंग है। उन्होंने बताया कि झाबुआ जिलें में कोरोना मरीज बढ़ने से सेम्पलिंग पर भी दबाव बड़ा है जिससे कुछ जाँच इंदौर भेजी गई है। जल्द ही सभी रिपोर्ट आ जायेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना मरीजों की समझदारी से ही यह चैन के रूप में नही फैल पाया है। सभी परिवार सदस्यों को छुट्टी दे दी गई है लेकिन उन्हें आठ दिन अपने घर पर होम कोरन्टीन रहने की व किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तुरंत डॉक्टर्स से सम्पर्क करने की सलाह भी दी गई है। जबकि पॉजिटिव मरीज डॉक्टर्स की निगरानी में झाबुआ रहेंगे।
Tags
jhabua