सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालु संत सिंगाजी महाराज समाधि स्थल पहुंच किये दर्शन | Somvati amavasya pr shraddhalu sant singaji maharaj samadhi sthal pahuch

सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालु संत सिंगाजी महाराज समाधि स्थल पहुंच किये दर्शन

प्रशासन के नियमों का पालन कर सामाजिक दूरी बना कर  किए दर्शन

सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालु संत सिंगाजी महाराज समाधि स्थल पहुंच किये दर्शन

मांधाता (सतीश गम्बरे) - सोमवार को सोमवती अमावस्या एवं  सावन सोमवार होने के कारण संत सिंगाजी समाधि स्थल पर हजारो श्रद्धालु पहुंचे और संत  की समाधि पर दर्शन कर अपनी अरदास लगाई सिंगाजी समाधि स्थल पर राज्य सरकार के नियमों को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर के प्रमुख महंत रतनलाल महाराज द्वारा श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए मंदिर परिसर में लाइन लगाकर दर्शन कराने की अनुमति दी गई वहीं उन्होंने बताया कि मंदिर प्रांगण के अंदर प्रवेश द्वार से कम से कम भक्तों को प्रवेश देकर दर्शन कराए जा रहे हैं वही सामाजिक दूरी बनाए रखने  का पूरा ख्याल रखा जा रहा है मंदिर परिसर पर घंटी बजाना वह प्रसाद लेना व चढाना पूर्णता बंद रखा गया है आने वाले भक्तों को सिर्फ संत  की समाधि पर मात्र चरण स्पर्श कर   दर्शन किए जाने की अनुमति दी गई है मंदिर परिसर के  स्नान घाट पर प्रवेश पर  पूर्णतया प्रतिबंध  रखा गया है गत दिनों में अमावस्या पर्व पर स्नान का एक बहुत बड़ा महत्व माना जाता है पूर्व में जब भी सोमवती अमावस्या@  आई है तो सबसे पहले समाधि स्थल पर पहुंचने वाला भक्त स्नान घाट पर स्नान करके विधि-विधान स्वरूप संत  की समाधि पर दर्शन को पहुंचता था परंतु कोरोनावायरस महामारी के चलते स्नान पर शासन के नियमों से बंद रखा गया है और मंदिर पर दर्शन करने के लिए भी पूरे नियमों को ध्यान में रखकर ही दर्शन कराए जा रहे हैं वही बीड़ पुलिस चौकी के प्रभारी विक्रम धारवे के द्वारा सिंगाजी समाधि स्थल पर अपने पूरे अमले के साथ नजर रखी जा रही है  किसी  भी भक्त को  सिंगाजी समाधि स्थल के स्नान घाट पर स्नान ना करने और एक जगह पर भीड़ ना लगाने की समझाईश दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post