हर घर में बजेगी स्कूल की घंटी, हमारा घर हमारा विद्यालय योजना की हुई शुरुआत
झकनावदा (राकेश लछेटा) - 6 जुलाई को सुबह 10 बजे मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई गई योजना का श्रीगणेश हुआ। जिसमें प्रात: 10 बजे मिस्त्री मोहल्ला, कुम्हार मोहल्ला शासकीय स्कूल मोहल्ला में मोहल्लों के वरिष्ठ जनों ने मिलकर अपने घरों में थाली घंटी बजा कर विद्यालय की शुरुआत की। उसी क्रम में कुम्हार मोहल्ला मैं भी पालक संघ अध्यक्ष फकीर चंद माली द्वारा अपने घरों में थाली घंटी बजाकर विद्यालय की शुरुआत की हमने देखा कि थाली घंटी बजते ही स्कूली छात्र बड़े उत्सुकता पूर्व हर्षोल्लास के साथ नियत स्थान पर पहुंचे जहां सबसे पहले स्कूली शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग मास्क का पूरा पालन करवाया गया तत्पश्चात राष्ट्रीय गीत के साथ स्कूल की शुरुआत की गई। जिसके बाद सभी स्कूल छात्रों ने अलग-अलग स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पढ़ाई करते नजर आए शिक्षक हेमेंद्र जोशी ने बताया कि प्रातः 10 से 1 बजे तक प्रतिदिन पालकों के सहयोग से विद्यार्थी अपने घर में एक नियत स्थान कक्ष में अध्ययन करेंगे। दोपहर 1:00 बजे थाली घंटी बजा कर छुट्टी की जाएगी। इसके साथ ही बताया कि हर शनिवार को मस्ती की पाठशाला भी आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही जन शिक्षक दिलीप सिंह सोलंकी ने बताया कि पढ़ने लिखने के साथ-साथ रेडियो ,टेलीविजन एवं मोबाइल पर व्हाट्सएप ऐप के माध्यम से विभिन्न रोचक शैक्षिक जानकारी प्राप्त भी कर सकेंगे। इसके साथ ही द्वारा एजुकेशन कारन अभी बनाया गया जिसमें डिजिटल पढ़ाई हेतु कई सामग्री रखी गई इसके साथ ही साइन बोर्ड आदि का उपयोग भी किया जा रहा है और खास विशेष बात यह है कि नियत स्थान पर सैनिटाइजर मास कभी पर्याप्त व्यवस्था में रखे गए हैं जो छात्र मास्क लेकर नहीं आता है उसे स्कूल की ओर से मास्को उपलब्ध करवाया जाता है। इसके साथ ही जहां स्कूल लगना है वहां शिक्षक द्वारा हर घर में बजेगी स्कूल की घंटी हमारा घर हमारा विद्यालय जैसे स्लोगन भी पेंट करवाए गए। जिसके बाद शिक्षक हेमेंद्र कुमार जोशी ने बताया कि डिजिटल शिक्षा हेतु जिन छात्रों के पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है उनको एक एक कर मोबाइल के माध्यम से डीजी लैप पर शासन द्वारा बताए गए प्रोग्राम को भी बारी-बारी से दिखाया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र राठौड़, जन शिक्षक दिलीप सिंह सोलंकी, शिक्षिका श्रीमती मोनू सोलंकी, श्रीमती कलावती मकवाना , निशा मिस्त्री, शिवानी चौहान, दीपिका माली, आरती माली, संजना माली सहित निस्वार्थ सेवा दे रहे शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
Tags
jhabua