वन उद्यान में लहराए हरे पौधे
खमरा (वीरेंद्र नामदेव) - पर्यावरण को बचाए रखने एवं प्रदूषण से मुक्ति के लिए वन नर्सरी द्वारा ग्राम कोराई के बीच जंगल में बने उद्यान का जायजा आज तक 24 रिपोर्टर द्वारा लिया उद्यान में पौधारोपण के बारे में उद्यान प्रभारी अधिकारी एस एल बोरकर से मुलाकात की एवं उद्दान एवं अधिकारी बोरकर से जानकारी मिली इसे उद्यान के बारे में निम्न प्रकार के पौधा का रोपण एवं तैयार करके कहां बेचा जाता है इसमें नागरिक को बिक्री करने का प्रधान है ,उद्यान में तरह के पौधे का रोपण तैयार करके किसानों का एवं जरूरत मंद लोगों को दिया जा सकता है, पौधों में आम, अशोक,सीताफल, नींबू नीलगिरी, जाम, जामुन,कटार आदि एवं कई प्रकार के पौधे को तैयार करके लोगों तक पहुंचाया जाता है,
Tags
chhindwada