गुरु पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष में श्री माही श्रृंगी कुंड का भूमि पूजन किया गया
झकनावदा (राकेश लछेटा) - झाबुआ एवं धार जिला की सीमा पर स्थित माही नदी के तट पर स्थित अति प्राचीन श्रगेश्वर धाम व श्री श्रृंगी ऋषि श्री श्री 1008 काशी गिरी महाराज की तपोभूमि पर गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भक्तों के स्नान हेतु श्रृंगी कुंड का निर्माण किया जाना है। जिसका भूमि पूजन विधि विधान से किया गया जिससे दर्शनार्थियों को माही नदी की गहराई पर स्नान ना करते हुए श्री श्रृंगी माही कुंड मैं स्नान का लाभ ले सकेंगे । कुंड 50×50 लंबाई चौड़ाई में निर्माण किया जाएगा इस अवसर पर गादीपति श्री रामेश्वर गिरी महाराज के सानिध्य में रामेश्वर भाई मुकाती अहमद ,अरुण शर्मा राजगढ़, मधुसूदन गर्ग सरदारपुर, लाखन सिंह सोलंकी झाबुआ, नरसिंह दास बैरागी, हरिराम पडीहार झकनावदा ,महेंद्र टेलर, पंकज सोनी ,सोहन सिंह नलवाया पेटलावद,शांतिलाल कासवा आदि भूमि पूजन के अवसर पर उपस्थित रहे भूमि पूजन का कार्यक्रम पंडित राजेश शर्मा द्वारा करवाया गया।
Tags
jhabua