गायत्री पब्लिक हाई स्कूल बेडावा का 10 वी का परीक्षा परिणाम रहा 86% रहा
शिक्षकों और बच्चो की मेहनत ने ग्रामीण क्षेत्र में बनाया शहर जैसा माहौल
थांदला (कादर शेख) - नगर से 13 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ एक निजी शिक्षण संस्थान गायत्री पब्लिक हाई स्कूल में 10 वी का परीक्षा परिणाम 86% रहा
ग्रामीण क्षेत्र में होने के बावजूद शिक्षकों और बच्चो की मेहनत ने परिणाम ने रोचक बना दिया है स्कूल स्टाफ ,स्कूल मेनेजमेंट ,अभिभावकों में हर्ष का माहौल है
इस. वर्ष गायत्री पब्लिक हाई स्कूल बेडावा में 10 वी में 22 बच्चे दर्ज थे जिसमे से 19 बच्चे उत्तीर्ण हुए 2 बच्चो को पूरक आई और 1 बच्चा अनुत्तीर्ण हुआ
हे 9 बच्चे प्रथम श्रेणी में आये हे 10 बच्चे द्वितीय श्रेणी में पास हुए हे स्कूल संचालक महोदय डॉ.लखनदास बैरागी ,और सीमा बैरागीजी ने इसे शिक्षकों की और बच्चो की मेहनत का परिणाम बताते हुए समस्त स्टाफ और बच्चो को बधाई दी हे तथा भविष्य में और अच्छे परिणाम की कामना की हे ।
Tags
jhabua