मतदाता नामावलियो को लेकर जिला कांग्रेस द्वारा बैठक आहूत की गई | Matdata namavaliyo ko lekar jila congress dvara bethak

मतदाता नामावलियो को लेकर जिला कांग्रेस द्वारा बैठक आहूत की गई

मतदाता नामावलियो को लेकर जिला कांग्रेस द्वारा बैठक आहूत की गई

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक अति आवश्यक बैठक जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित हुई जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई वही जिला प्रशासन द्वारा 1 जुलाई से 9 जुलाई तक चलाए जा रहे मतदाता नामावली दावे आपत्ति एवं 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा युवतियों के नाम जुड़ वाने के लिए रणनीति तय की गई वह जिले के 6 ब्लॉकों में कमेटी गठित की गई जो पंचायत चुनाव तक ब्लॉक स्तर पंचायत स्तर पर बैठके कर संगठनात्मक, क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित चर्चा क र जिला कांग्रेस कोप्रत्येक माह रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया
इस अवसर पर निर्वाचित जिला पंचायत जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस पदाधिकारियो, विधायक पूर्व विधायक ने बैठक में अपने अपने सुझाव दिए । बैठक को संबोधित करते हुए जिला काग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने कहां की देश के लोकतंत्र में जितनी सत्ता की अहम भूमिका होती है उससे कहीं अधिक विपक्ष की भूमिका होती है क्योंकि जनता जनार्दन हित में जब सरकार में बैठे  सत्ताधारी निर्णय नहीं ले पाते तो विपक्ष का ही कर्तव्य बनता है कि हम उनकी समस्याओं के समाधान के हितार्थ कार्य के लिए सत्ता के विरोध मैं आवाज उठा कर आंदोलन कर, धरना प्रदर्शन, कर जनता के हितार्थ सरकार तक आवाज उठाना  हमारा नैतिक दायित्व बनता है
बैठक को विधायक वीर सिंह भूरिया पूर्व विधायक जेवियर मेडा जिला पंचायत अध्यक्ष शांति डामोर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचन्द डामोर रूप सिंह डामोर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष काना गुडिया, नगर पालिका अध्यक्ष मनु डोडिया र युवा नेता आशीष भूरिया राजेश डामोर ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष बंटू अग्निहोत्री जिला पंचायत सदस्य कलावती गहलोत संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट यामीन शेख देवल परमार सलेल पठान ने भी बैठक को संबोधित किया
 इस अवसर पर 
कालू सिंह डामोर हीरालाल डाबी नारायण गहलोत बबलू कटारा विजय भाबोर ऋषि डोडिया र फतेह सिंह आदि कई कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post