गुना की घटना अति निदंनीय-कांतिलाल भूरिया | Guna ki ghatna ati nindaniy

गुना की घटना अति निदंनीय-कांतिलाल भूरिया

गुना की घटना अति निदंनीय-कांतिलाल भूरिया

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - प्रदेश में भाजपा सरकार में अजजा अजा वर्ग की हालत अत्यन्त खराब है, उन पर शासन के निर्देशों पर अत्याचार एवं प्रताडित के करनें की घटना बड रही है।प्रदेश में जगलराज चल रहा है उक्त आरोप अध्यक्ष म0प्र0आदिवासी विकास परिषद एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने सरकार के खिलाफ लगाया है। श्री भूरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आरोप लगाते हुए कहा कि गुना की घटना को लेकर लगाया है। एक ओर सरकार अपने आप को अजजा एवं अजा तथा पिछडे वर्ग गरीबों की सरकार कहती है किन्तु मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार में गरीबों एवं अजजा एवं अजा पर अत्याचार बढ रहे है।प्रदेश की भाजपा सरकार एक ओर अपने आप को गरीबों की सरकार बता रही है किन्तु उसके राज में गरीबों अजजा तथा अजा वर्ग पर अत्याचार बढ रहे है। भाजपा सरकार में गरीब एवं अजजा वर्ग सुरक्षित नहीं है।इसके पूर्व में भी शिवराज सरकार ने मंदसोर में किसानों पर गोलीयां चलवाई एवं किसानों पर बर्बरता से पिटाई की है पुनः पदस्थ होने पर किसानों पर अत्याचार शुरू कर दिये है। गुना की घटना के बारे में श्री भूरिया ने बताया कि वहां पर एक भूमी पर एक गरीब दलित परिवार वर्षो से खेती कर रहा है सरकार ने उक्त जमीन  कालेज के उपयोग हेतु आवंटित कर दी किन्तु इतने लम्बे समय से खेती कर रहे परिवार के बारे में सरकार और उनके नुमाईदें ने कोई विचार नहीं किया तथा सीधे पुलिस भेज कर उन पर मारपीट की गई तथा महिला एवं बच्चों को भी नही बक्शा गया । पुलिस कर्मीयों द्वारा किसान एवं उसकी पत्नी एवं बच्चों को बेहरमी से पिटाई की चुकि गरीब परिवार अनेक वर्षो से खेती करता आ रहा है उसके जीवन यापन का वही एक सहारा है उसके द्वारा फसल बोई गई थी उसके द्वारा पुलिस से यह भी मांग की कि फसल मत उजाडों  लेकिन बेरहम पुलिस द्वारा बिल्कुल नहीं सुनी गई एवं बेहरमी से पिटाई की फिर भी उनका दिल नहीं पिघला एवं बच्चों एवं महिलाओं पर भी लाठी बरसाई चार चार पुलिस वालों ने पकडा एवं अन्य पुलिस कर्मीयों द्वारा डडे बरसाये और जमीन पर घसीट घसीट कर मारा गया इससे घबराकर किसान द्वारा पति पत्नि द्वारा कीटनाश्क दवाई पी ली। उसकी आदिवासी एवं दलीत समाज निंदा करता है ऐसे पुलिस कर्मीयों को तत्काल बर्खास्त करने की मांग म.प्र.आदिवासी विकास परिषद करता है। उक्त घटना की झाबुआ जिले के कांग्रेसजन युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि डाॅ विक्रान्त भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता के अध्यक्ष शंकरसिंह भूरिया जनपद पचायत झाबुआ,जिला पंचायत अध्यक्ष शांन्ति राजेश डामोर  जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट,कार्यवाहक अध्यक्ष मानसिंह मेडा, ब्लॉक कांग्रेस झाबुआ कार्यवाहक कांग्रेस अध्यक्ष बन्टू अग्निहोत्री,शहर कांग्रेस के गौरव सक्सेना,युवक कांग्रेस के आशिष भूरिया पिछडावर्ग कांग्रेस अध्यक्ष वसीम शेख , सुनिल भूरिया उपाध्यक्ष पिछडा वर्ग सहित जिले के कांग्रेसपदाधिकारीयों ने उक्त घटना की निन्दा करते हुए दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने हेतु मांग की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post