जिला के पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार करवाया झकनावदा चौकी क्षेत्र का सीमांकन | Jila ke police captain ke nirdeshanusar karwaya jhaknavda chouki

जिला के पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार करवाया झकनावदा चौकी क्षेत्र का सीमांकन

जिला के पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार करवाया झकनावदा चौकी क्षेत्र का सीमांकन

झकनावदा (राकेश लछेटा) - झकनावदा पुलिस चौकी क्षेत्र के आसपास विगत कई वर्षों से खुली जमीन पड़ी थी जिस पर जिला पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता द्वारा प्रथम नगर भ्रमण के दौरान देखा कि झकनावदा चौकी क्षेत्र के आसपास खुली जमीन पड़ी हुई थी जिस पर श्री आशुतोष जी गुप्ता द्वारा झकनावदा चौकी प्रभारी जीएस मावी को निर्देशित किया कि तत्काल उक्त भूमिका सीमांकन करवाएं जिस पर गुरुवार 16 जुलाई को झकनावदा चौकी प्रभारी जीएस मावी ने अपने स्टाफ के प्रधान आरक्षक उमेश पुरोहित ,प्रधान आरक्षक रईस खान आरक्षक भूपेंद्र जाट की उपस्थिति में पटवारी मलजी डामर एवं गिरदावर डोडियार जी से चौकी क्षेत्र का सीमांकन करवाया साथ ही चौकी प्रभारी मावी ने बताया कि जल्द ही सीमांकन के पश्चात तार्फेंसिंग/वॉल बाउंड्री भी बनवाई जाएगी इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राजेश कसवा एवं शांतिलाल जी उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post