आदिवासी के जमीन के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे - जयस | Adivasi ke jameen ke sath khilwad nhi hone denge

आदिवासी के जमीन के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे - जयस
  
आदिवासी के जमीन के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे - जयस

मनावर (पवन प्रजापत) - एस डी एम दिव्या पटेल को जयस के नेतृत्व में आज 16 जुलाई को ज्ञापन दिया गया है। मनावर  आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है  यहां आदिवासी समाज के भोले-भाले लोग को अवैध कॉलोनी काटने वाले  कॉलोनाइजर  शासकीय भूमि को धड़ल्ले से कालोनिया  काट  कर बेच रहे हैं  शासन की लापरवाही को अवगत करवाने के लिए आज जयस के प्रदेश महासचिव और उनकी टीम ने आज ज्ञापन के माध्यम से आदिवासियों की जमीन कम दाम पर खरीदने वाले दलालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें माननीय एस डी एम महोदय को इस पर कार्रवाई के लिए जयस ने 8 दिन  का कार्रवाई के  लिए कहां है नहीं तो जयस उग्र आंदोलन करने की बात कही है।  उपस्थित  जयस  प्रदेश महासचिव गेंदालाल रणदा, मनावर जयस तहसील अध्यक्ष सुनील इसके, वीरेंद्र भिड़े, पदम जामोद, मोहन जी बुंदेला,  ऋषिराज दरबार, अखिलेश वास्केल, प्रेम मौर्य, कैलाश मंडलोई, अक्कू आदिवासी, लाला  दरबार, अरविंद मण्डलोई, ज्ञापन का वाचन गेंदालाल रणदा द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post