घमापुर अन्तर्गत मरघटाई के पीछे नाले के किनारे चल रहे जुए के फड़ पर क्राईम ब्रांच की रेड
जबलपुर (संतोष जैन) - निमार्णाधीन मकान की दीवाल मे पाॅलीथीन की तिरपाल लगाकर खेल रहे थे जुआ,
7 जुआडी पकड़े गये, नगद 56 हजार 900 रूपये 7 मोबाईल जप्त,
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), द्वारा जुआ, सट्टा खिलाने वालों एवं अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) श्री अगम जैन (भा.पु.से.) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डाॅ. संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री गोपाल खाण्डेल के द्वारा पतासाजी हेतु टीमों को लगाया गया है।
आज दिनाॅक 4-7-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना घमापुर अन्तर्गत मरघटाई में कुम्हार मोहल्ला के पीछे नाले के किनारे कई जुआडी एकट्ठा होकर जुआ खेल रहे हैं, यदि योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर दबिश दी गयी तो रंगे हाथ पकड़े जायेंगे।
सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा घेराबंदी कर दबिश दी गयी जुआड़ी जो कि निमार्णाधीन मकान की दीवाल में प्लास्टिक की तिरपाल लगाकर जुआ खेल रहे थे में भगदड़ मच गयी, फड़बाज प्रेमसुख एवं लगभग 15 जुआड़ी निमार्णाधीन दीवार को तोडकर भागने मे सफल हो गये, 7 जुआडियों को घेराबंदी कर पकड़ा, पकडे गये जुआडियों ने पूछताछ पर अपने नाम 1-सतीष पाण्डे उम्र 38 वर्ष निवासी सरकारी कुआ मरघटाई, 2-सुरेन्द्र गुप्ता उम्र 55 वर्ष निवासी पूर्वी करिया पाथर, 3-जित्तू उर्फ जितेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 38 वर्ष निवासी पूर्वी करिया पाथर, 4-बंटी खटीक उम्र 38 वर्ष निवासी बडी खेरमाई खटीक मोहल्ला, 5-बल्लू उर्फ राजेश खटीक उम्र 42 वर्ष निवासी बडी खेरमाई के पास, 6-गोलू चैधरी उम्र 32 वर्ष निवासी झिन्ना शाह बाबा, 7-खेम सिंह ठाकुर उम्र 55 वर्ष निवासी जेपी नगर अधारताल, बताये, जुआडियो के कब्जे एवं फड़ से नगद 56 हजार 900 रूपये , 7 मोबाईल तथा ताश के 52 पत्ते जप्त करते हुये फरार हुआ जुआडियों के सम्बंध में पतासाजी की जा रही है, साथ ही फड़बाज प्रेमसुख की सरगर्मी से तलाश जारी है।
जुआडियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक जगन्नाथ यादव, प्रधान आरक्षक विजय शुक्ला, आरक्षक प्रेम विश्वकर्मा, बीरबल, मोहित उपाध्याय, महेन्द्र पटेल, खुमान सिंह, अजय सिंह लोधी, शिव शंकर द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
jabalpur