खतुआ हत्याकांड में आईजी ने घोषित किया ₹25000 का इनाम
स्मार्ट सिटी योजना से बनेगा बालिका गृह बैठक में हुई चर्चा
जबलपुर (संतोष जैन) - जीसीएफ में जीएस खटवा हत्याकांड की पहली डेढ़ वर्ष बाद भी अनसुलझी है शनिवार को आईजी भगवत सिंह चौहान ने मामले में ₹25000 का इनाम घोषित किया आईजी ने इस हाईप्रोफाइल हत्याकांड में किसी भी तरह की सूचना देने की अपील की है धनुष तोप बैरिंग मामले में सीबीआई की जांच के सिलसिले में कठुआ को दिल्ली सीबीआई मुख्यालय तलब किया गया था 17 जनवरी 2019 को एक्टिवा स्कूटी से कृपाल चौक और वहां से वापस घर लौटते समय रहस्यमय तरीके से गायब हो गया 19 दिन बाद रक्तरंजित लाश मिली थी
स्मार्ट सिटी योजना से बनेगाबालिका गृह बैठक में हुई चर्चा
जिला रेडक्रॉस समिति की बैठक में वृद्धा आश्रम के पास प्रस्तावित बालिका गृह के निर्माण के लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत फंड जुटाने पर चर्चा की गई डेढ़ करोड़ रुपए की लागत वाली इस योजना के लिए प्रशासन ने करीब ₹70 जुटाए हैं इसी तरह वृद्धा आश्रम के नए भवन के निर्माण के लिए दानदाताओं से सहयोग लेने की बात कही गई बैठक में तय किया गया कि स्थितियां समान होने के कारण अब राशन का वितरण किया जाय कलेक्टर भरत यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोरो ना काल में पीड़ित मानवता की सेवा के लिए किए गए कार्यों का निरंतर जारी रखने तथा इसे और व्यापक बनाने का फैसला लिया गया है
Tags
jabalpur