फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - थाना अंतर्गत अपराध क्रमांक 251 /16 धारा 147, 294 323 ,506 भादवी में फरार आरोपी रालु पिता भावसिंह निनामा निवासी सातसेरा के द्वारा दिनांक 9-9-16 को फरियादी बिजुबाई निनामा व उसके पति के साथ गाली गलौच करने की बात को लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर नंगी नंगी गालिया व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी , साथ हीं दूसरा प्रकरण पुलिस थाना काकनवानी का है जहाँ काकनवानी थाना अपराध क्रमांक 138/2012 धारा 452,323,294,427,506,34 भादवि में आरोपी रालु निनामा व उसके साथियों द्वारा फरियादी रमण भूरिया निवासी सात सेरा के साथ पुराने झगड़े की बात को लेकर ,नंगी नंगी गालिया व फरियादी रमण भूरिया के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी आरोपी घटना दिनाक 15-8-12 से फरार चल रहा था श्री मान पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर रेज ग्रामीण इंदौर के अर्द्ध शासकीय पत्र क्रमांक /d. o. no/उमनि/इ/रेंज/ग्रामीण/क्राइम/479/2020 दिनांक 25-6-20 के माध्यम से दिनांक 1-7-20 से दिनांक 31-7-20तक चलाये जा रहे स्थायी वारंटो की तामीली हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता (भा पु से) के मार्गदर्शन में श्री मनोहर ग्वली अनुविभागीय थांदला के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत माननीय प्रथम श्रेणी न्यायालय थांदला जिला झाबुआ के न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 147,323,506 भा द वि के आरोपी रालु पिता भावसिंह निनामा सात सेरा को आज दिनांक 9-7-20को गिरफ्तार कर माननीय प्रथम श्रेणी न्यायालय में पेश किया गया
उक्त वारंटी विगत 8 वर्षों से फरार चल रहा था तथा उक्त वारंटी की गिरफ्तारी पर श्री मांन पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ द्वारा काकनवानी थाना पर दर्ज प्रकरण के मामले में 2000/- रुपये व थाना मेघनगर के अपराध में रुपये 1000 /-कुल 3000/- का इनाम घोषित किया गया था , आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी मेघनगर श्री मति कौशल्या चौहान ,ऊनि हीरालाल मालीवाड़,सउनि ए एल चौहान चौकी प्रभारी रंभापुर हरिसिंह चूडावत ,प्रधान आरक्षक 373 मुकेश वर्मा, प्रधान आरक्षक 319 मनोज मीणा, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र रघुवंशी ,आरक्षक 391 जामसिंह, आरक्षक 553 हालूसिंह, व आरक्षक योगेंद्र , आरक्षक विशाल भाबोर का सरहानीय सहयोग रहा ।
Tags
jhabua