किल कोरोना अभियान के 8 वे दिन 356 दलों ने 21863 घरो में दी दस्तक
बड़वानी (शकील मंसूरी) - जिले में 1 जुलाई से प्रारंभ किल कोरोना अभियान के 8वें दिवस 356 दलों ने 21863 घरो में दस्तक देकर 140688 लोगो की स्क्रीनिंग की है। इस दौरान दल के सदस्यों ने 236 विभिन्न बीमारियों से ग्रस्ति संदिग्धो की पहचान की है। जिसमें 136 कोविड संदिग्ध, 38 मलेरिया, 1 डेंगू एवं 61 अन्य बीमारियों से पीड़ित के रूप में चिन्हांकन किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनीता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार इस सर्वे के दौरान अभी तक कोविड़ संदग्धि के रूप में 1151 लोगो का सेम्पल लेकर जाॅच हेतु भेजा गया है। साथ ही इन लोगो को होम क्वारेटाइन करवाया गया है। इसमें से जिन लोगो को की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होगी, उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाकर उपचारित करवाया जायेगा और जिन लोगो को रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त होगी। उन्हे होम क्वारेटाइन से मुक्त कर दिया जायेगा। इसी प्रकार इस अभियान में अभी तक 255 को मलेरिया, 1 को डेंगू से ग्रस्ति एवं 374 को अन्य बीमारियों से ग्रस्ति होने पर उन्हें उपचारित किया गया ।
उल्लेखनीय है कि घर - घर जाकर सर्वे कर रही पायलट टीम सर्वे के दौरान जहाॅ कोरोना वायरस के लक्षणों से ग्रस्ति व्यक्ति को फीवर क्लिनिक भेजेगी वहीं मलेरिया, डेंगू, डायरिया बीमारियों की जानकारी एवं उससे बचाव के बारे में भी लोगो को जागरूक करेगी। साथ ही इन बीमारियों से ग्रस्ति लोगो को उसी समय आवश्यक दवाईयाॅ भी देगी। टीम के सदस्यों के पास क्लोरोक्वीन, प्रिमाक्वीन, पैरासीटामाॅल, ओआरएस, मलेरिया स्लाइड किट भी होगा। शहरी क्षेत्र वार्ड क्रमांक 7 एएनएम श्रीमती मंजुला बामनिया आशा कार्यकर्ता उषा वासनिया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बसंती जामनेर
बड़वानी अंजड़ से शकील मंसूरी की रिपोर्ट
Tags
badwani