एकीकृत बाल विकास केन्द्र, पांढुर्णा मे निकला कोरोना पोजिटिव
पांढुर्ना (गौरव कोल्हे) - प्राप्त जानकारी के अनुसार पांढुर्णा मे फिर बुधवार को एकीकृत बाल विकास केंद्र के बाबूजी सुरेश घाटोडे जोकि ग्राम मोहगांव के रहने वाले है, जिनका 4- 5 दिनो से स्वास्थ्य ठीक नहीं था परन्तु वह दो दिनों से कार्यालय मे अपने दिनचर्या के कार्य करते रहे। जिसके बाद उनमें कोरोना के कुछ लक्षण दिखाई दिये। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली जिन्हें जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा उपचार हेतु भेज दिया गया है और बाल विकास केंद्र को प्रतिबंधित कर दिया गया। पांढुर्णा मैं एक के बाद एक कोरोना के पेशेंट निकल रहे हैं। नगर मे कोरोना महामारी को लेकर डर का माहौल उत्पन्न हो रहा है।
Tags
chhindwada