अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस 'वृक्ष मित्र' के रूप में मनाया | Antarrashtriy mitrata divas vraksh mitr ke roop main manaya

अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस 'वृक्ष मित्र' के रूप में मनाया

अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस 'वृक्ष मित्र' के रूप में मनाया

धार - जिला पुलिस लाइन धार में पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन में रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह एवं उनकी टीम द्वारा 30 जुलाई को घोषित अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस 'वृक्ष मित्र' के रूप में मनाया गया। इस दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन के समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए एक एक फलदार एवं छायादार पौधे को लगाया गया जिसमे नीम, आम,पीपल,जामफल,जामुन आदि  मुख्यतः लगाए गए।सभी ने लगाए गए पौधे को अपना  मित्र बनाकर  उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं निर्वहन करने का प्रण लिया ।



Post a Comment

Previous Post Next Post