धार जिले में भी अब प्रत्येक रविवार को रहेगा संपूर्ण लाक डाउन | Dhar jile main bhi ab pratyek ravivar ko rahega sampurn lockdown

धार जिले में भी अब प्रत्येक रविवार को रहेगा संपूर्ण लाक डाउन

धार जिले में भी अब प्रत्येक रविवार को रहेगा संपूर्ण लाक डाउन

धार (अमन चौहान) - धार जिले में भी अब प्रत्येक रविवार को रहेगा संपूर्ण लाक डाउन, आवश्यक वस्तुओं की  दुकानें खुली रहेंगी,  धार कलेक्टर ने जारी किए आदेश। मध्य प्रदेश शासन गृह मंत्रालय द्वारा जारी रविवार को लोक डाउन लगाने को लेकर धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने भी आदेश जारी किया, जिसमें बताया गया है कि प्रत्येक रविवार को पूरे जिले में लॉकडाउन रहेगा इसमें अत्यावश्यक वस्तुओं की दुकान है खुली रहेंगी वहीं नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व से रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू ही जारी रहेगा ।

धार जिले में भी अब प्रत्येक रविवार को रहेगा संपूर्ण लाक डाउन

Post a Comment

Previous Post Next Post